आज समाज डिजिटल, बठिंडा/चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी ने आगामी फसल की खरीद को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों पर जबरन थोपी जा रही फर्द की शर्त का कड़ा विरोध किया है। शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक कुलतार सिंह संधवा ने मंडी बोर्ड की ओर से मार्केट समितियों को धान की आगामी खरीद को लेकर जमीन की फर्द पर फसल खरीदने के निर्देश को गैर जरूरी तथा गैर व्यवहारक करार दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला ठेके पर खेती करने वाले राज्य के लाखों किसानों, विशेषकर छोटे, भूमिहीन और मेहनती किसानों के लिए एक घातक निर्णय है। विधायक संधवा ने कड़े शब्दों में सरकार के इस फैसले की निंदा करते हुए सरकार से तुरंत इस आदेश को वापस लेने की मांग की है। इस मौके पर उनके साथ जिला प्रधान बठिंडा शहरी नील गर्ग, जिला प्रधान बठिंडा देहाती गुरजंट सिंह सिविया, प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी राकेश कुमार, प्रदेश उप प्रधान महिला विंग बलजिंदर कौर तथा प्रदेश उप प्रधान ट्रेड विंग अनिल ठाकुर भी मौजूद थे।