निहत्थे किसानों के ऊपर छोड़े जा रहक आंसू गैस के गोले
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने किसानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा। सैलजा ने कहा कि आज किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर है। ऊपर से सरकार द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे निहत्थे किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। किसानों को आंदोलन करने से जबरन रोका जा रहा है। सैलजा ने कहा कि किसानों की मांगे जायज है। सरकार को किसानों से बातचीत कर समाधान निकालना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब देश का अन्नदाता कहा जाने वाला किसान फसल ही नहीं उगाएंगा तो अन्न कहा से पैदा होगा। किसान कड़ी मेहनत करके अन्न उत्पन्न करते है। लेकिन जब वह फसल को लेकर मंडियों में जाते है तो उनको फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता। एमएसपी से भी कम रेट उनकी फसल को खरीदा जा रहा है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार संसद के अंदर भी विपक्ष के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है।
विपक्ष के नेताओं को जनता की आवाज नहीं उठाने दिया जाता और ना ही कोई मुद्दा उठाने दिया था। भाजपा सरकार मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने में लगी हुई है। कुमारी सैलजा ने संसद में कांग्रेस सांसद मनु सिंघवी की सीट के नीचे पैसे मिलने के मुद्दे पर कहा कि इस मुद्दे की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
हार के कारणों पर गंभीरता से कार्य कर रहा हाईकमान
वहीं कांग्रेस की कार को लेकर पूछे गए सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी की हार के आंतरिक और बाहरी दोनों कारण है। हाईकमान इन सब पर गंभीरता से कार्य कर रही है। नेता विपक्ष के सवाल पर सैलजा ने कहा कि जब भाजपा कई कई दिनों तक मुख्यमंत्री का चयन नहीं कर पाती, तो ऐसे में कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष का चयन ना होना कोई बड़ी बात नहीं है।