आज समाज डिजिटल,गुहला चीका:

गांव सिंह में स्वर्गीय प्रदीप रवाला की याद में स्वर्गीय प्रदीप परवाना ट्रस्ट की तरफ से नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट की अध्यक्षता मास्टर शमशेर सिंह ने की । इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मास्टर शमशेर सिंह ने कहा कि खेलों के प्रति युवाओं को जागृत करना आवश्यक हो गया है । हमारे समाज में आज प्रत्येक व्यक्ति अकेला रहने लगा है। इस अकेलेपन के कारण युवा वर्ग नशे की तरफ बढ़ते जा रहे हैं जो कि समाज के लिए एक कैंसर का रूप ले चुका है ।

समाज में बुराई को दूर करने के लिए आगे आए युवा वर्ग

ऐसे में अगर युवाओं को नशे की लत से दूर करना है तो एकमात्र साधन खेल है जिससे युवा वर्ग समूह में खेल कर शरीर के साथ-साथ अपनी भावनाओं को भी एक दूसरे से बांटता है । अच्छे और बुरे का फर्क समूह में रहकर युवा वर्ग भली-भांति जान जाता है खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि समाज में बुराई को दूर करने के लिए युवा वर्ग आगे आए। युवाओं के साथ साथ बड़े बुजुर्ग व्यक्ति भी इसका लाभ उठाते हैं ।गांव और आसपास खेलों को देखकर उनका मनोरंजन हो जाता है और मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति भी अपनी समस्याओं को भूल कर शांति का अनुभव करता है।

कबड्डी युवा पीढ़ी के लिए खेलों के प्रति जागृत करना और नशे से दूर रहने के लिए एक प्रेरणा

शमशेर ने कहा कि सरकार को चाहिए मोबाइल पर जितनी भी यह पब्जी व अन्य बेकार वेबसाइट है इन्हें बंद करें, ताकि बच्चे देश का भविष्य खुले आसमान के नीचे व ग्राउंड में खेलकर बनाए। खेलों से उनका शारीरिक मानसिक व सामाजिक विकास हो । ऐसा करने से समाज में बुराइयों पर विराम लगेगा और पहले की तरह बीमारियों व नशे से दूर एक नए समाज का उदय होगा।

इस अवसर पर एडवोकेट दलबीर सिंह नैन, मास्टर सतपाल सिंह ,रणधीर सिंह नैन , लाभ सिंह रूवाला, फौजी लीलू राम, नेकी का घर गुहला चीका, शिरोमणि अकाली दल सिमरनजीत मान के उपाअध्यक्ष खजान सिंह ,गोपी सरपंच, जगदेव सिंह पुनिया, शहीद भगत सिंह भारतीय किसान यूनियन अंग्रेज सिंह ,अमर सिंह, गुरपाल सिंह ,भारतीय किसान यूनियन चढूनी के उपाध्यक्ष चमकौर सिंह ,जरनैल सिंह बलकार सिंह बल्लू पार्षद, कोच सतनाम सिंह ,स्वर्गीय प्रदीप रूवाला ट्रस्ट के मेंबर साजन सिंह रूवाला ,बलबीर सिंह ,प्रदीप नैन , बलजीत सिंह नैन उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें : अपाहिज होने का फायदा उठा नशीले पदार्थों की करता था तस्करी, गिरफ्तार Drug Trafficker Arrested

यह भी पढ़ें :  हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस World Red Cross Day

Connect With Us : Twitter Facebook