संजीव कौशिक, रोहतक:
कांग्रेस ने आज रोहतक मे संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस भवन के बाहर सत्याग्रह किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोनू शर्मा ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से सत्ता के अहंकार में चूर है। जनता के हितों के लिए चुनी सरकार का ध्यान संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर अपने विरोधियों को परेशान करने पर है।

जनता चाहती है महंगाई-बेरोजगारी से छुटकारा

आज जनता महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से छुटकारा चाहती है, मगर भाजपा सरकार का ध्यान केवल एजेंसियों का दुरुपयोग कर अपने विरोधियों को परेशान करने पर केंद्रित है। सरकार के खिलाफ गरजते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता रोमी ग्रेवाल और पंकज सचदेवा ने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है! देश के इतिहास में सबसे विफल सरकार है यह! हरियाणा की अगर बात करें तो महंगाई चरम पर है, कानून व्यवस्था का दिवाला पिटा हुआ है, बेरोजगारी के मामले में प्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हो रहा है।

government-should-stop-misusing-institutions

प्रदेश में विधायक और पुलिस ही सुरक्षित नहीं

वरिष्ठ पार्षद गुलशन, कदम सिंह अहलावत ने कहा प्रदेश के विधायकों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। नूंह के तावड़ू में खनन माफिया का विरोध करने पर डीएसपी की हत्या कर दी गई। इससे दुखद कुछ नहीं हो सकता है। आज प्रदेश में विधायक और पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता के सुरक्षित होने की उम्मीद कैसे की जा सकती है। प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है। पूर्व पार्षद सुरेंद्र बत्रा और कांग्रेस नेता देवेंद्र भारत ने कहा की प्रदेश भ्रष्टाचार के मामले में भी नए आयाम स्थापित कर रहा है। इस सरकार में घोटालों की लंबी लिस्ट है, मगर घोटाले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सिर्फ घोटालों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग बंद करें। सत्य की इस लड़ाई में जीत गांधी परिवार की होगी!

ये लोग रहे मौके पर मौजूद

इस अवसर पर रघुवीर सैनी, संदीप हुड्डा, बिन्नू हुड्डा, लाला प्रधान, सुनील बड़क, संदीप, शक्ति अहलावत, कपिल सहरावत, कुलदीप केडी, सतीश नाहर, राजीव अत्री, बबलू भाई, मुकेश, विनोद देहराज, सुंदर, महेंद्र भट्ट, महेंद्र बागड़ी, गीता भारती, ममता रानी, अनुराग परवाना, राधेश्याम शर्मा, विनोद गहलावत, भवानी देवी, भावना हुड्डा, रेखा हुड्डा, जोगेंद्र बॉस, महिंद्र किराड, राधेश्याम शर्मा और अनमोल मौजूद थे।