सरकार जल्द से जल्द शुरू करें धान की खरीदारी, किसानों को न हो नुकसान: गर्ग

0
320
Government Should Start Procurement Of paddy As Soon As Possible
Government Should Start Procurement Of paddy As Soon As Possible

इशिका ठाकुर, लाडवा :
स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द धान की सरकारी खरीद शुरू करवानी चाहिए। जिससे कि किसानों को नुकसान से बचाया जा सकें।

समाजसेवी संदीप गर्ग ने व्यापारियों व किसानों से की बातचीत

समाजसेवी संदीप गर्ग बुधवार को लाडवा अनाजमंडी में व्यापारी डिप्पन गर्ग की दुकान पर पत्रकारों व किसानों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से पूरे हरियाणा की अनाजमंडियो के व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई है। जिसके कारण व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं सरकार की ओर से अभी तक धान की सरकारी खरीद भी शुरू नहीं हुई है। जिसके कारण अब किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, रही सही कसर मौसम में किसानों की हालत खराब कर दी है। पिछले दो-तीन दिन में पड़ी तेज बरसात के कारण किसानों के खेतों में लगी धान की फसल खराब हो रही है। सरकार को कोई बीच का रास्ता निकाल कर व्यापारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करवानी चाहिए। इसके साथ-साथ किसानों के फायदे के लिए एक अक्टूबर की बजाय जल्द से जल्द धान की सरकारी खरीद शुरू करवानी चाहिए ताकि सभी को फायदा मिल सके।

ये रहे मौजूद

मौके पर अनुज गर्ग, अश्वनी चोपड़ा, डिप्पन, रविन्द्र, हितेश कुमार, सोनू आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : रोपड़ सराय में पहली बार पहुंचा नहरी पानी, भूमिगत जल स्तर में होगा सुधार

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज के तहत दी जा रही है 35 प्रतिशत सब्सिडी

ये भी पढ़ें : डीएवी कालेज में राज्य स्तरीय बालीबाल स्पर्धा का शुभारंभ

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र छठी पातशाही गुरुद्वारा पहुंचे सिख नेता जगदीश झींड

 Connect With Us: Twitter Facebook