Government should show sensitivity, Dr. Kafeel gets justice: Priyanka Gandhi * संवेदनशीलता का परिचय दे सरकार, डॉ कफील को न्याय मिले: प्रियंका गांधी*

0
270

दिल्ली/लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर डॉ कफील खान के साथ न्याय करने की अपील की है।पत्र में महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने लिखा है कि  मैं डॉक्टर कफ़ील खान का मामला आपके संज्ञान में लाना चाहती हूँ। वे अब तक लगभग 450 दिन से ज्यादा जेल में गुजार चुके हैं। डॉ कफ़ील ने कठिन परिस्थितियों में निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है।  उन्होंने पत्र में कहा है कि मुझे उम्मीद है कि आप अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डॉ कफ़ील को न्याय दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे। पत्र के अंत में उन्होंने गुरु गोरखनाथ जी की सबदी का हवाला देते हुए लिखा है कि आपको मेरे इस निवेदन को मानने के लिए ये पंक्तियां प्रेरित करेगी-

*मन में रहिणाँ, भेद न कहिणाँ*

*बोलिबा अमृत वाणी*

*अगिला अगनी होईबा*

*हे अवधू तौ आपण होईबा पाणीं*

पत्र में इन पंक्तियों का भावार्थ लिखा है कि किसी से भेद न करो, मीठी वाणी बोलो। यदि सामने वाला आग बनकर जला रहा है तो हे योगी तुम पानी बनकर उसे शांत करो।