शिमला:
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण संपर्क सड़कों की खस्ता हालत बनी हुई है। उन्होंने सेब बागवानों को इससे आ रही दिक्कतों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इन मार्गों की हालत सुधारने और बंद पड़े मार्गों को तुरंत बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते ऊपरी शिमला की अधिकांश सड़कें ल्हासे गिरने से अवरुद्ध हो गए हैं और इन क्षेत्रों में सेब की ढुलाई पर विपरीत असर पड़ रहा है।
बारिश के चलते सेब बागवानों और किसानों की फसलों को भारी नुकसान
राठौर ने कहा कि भारी बारिश के चलते सेब बागवानों और किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से फसलों को हो रहे नुकसान का आंकलन करने और प्रभावित लोगों को फसलों का मुआवजा देने की मांग भी की है। उन्होंने कहा है कि भारी बरसात के चलते प्रदेश में लोगों के जानमाल के हो रहे नुकसान का तुरंत आंकलन किया जाना चाहिए। इसके लिए सभी जिला उपायुक्तों से नुकसान की पूरी रिपोर्ट लेने को कहा है। राठौर ने प्रदेश में फोर लेन सड़क निर्माण की निम्न गुणवत्ता पर भी चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को इसके निर्माण का समय-समय पर निरक्षण करना चाहिए। उन्होंने शिमला-कालका निर्माणाधीन चार लेन सड़क निर्माण के जगह जगह धंसने और निर्माणाधीन पुल के टूटने की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखने को कहा।
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ