Himachal News : कर्मियों का वेतन समय से जारी करे सरकार : जयराम ठाकुर 

0
92
कर्मियों का वेतन समय से जारी करे सरकार : जयराम ठाकुर 
कर्मियों का वेतन समय से जारी करे सरकार : जयराम ठाकुर 
Himachal News (आज समाज) मण्डी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सभी पैरा वर्कर्स, आउटसोर्स कर्मियों को सरकार समय से मानदेय जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि जल रक्षकों ने गत दिन विधानसभा कूच के दौरान अपनी व्यथा मीडिया के सामने कही थी। उन्होंने कहा कि मानदेय बहुत कम होने के बावजूद उन्हें समय से नहीं मिलता। छः महीने तक इंतज़ार भी करना पड़ता है, तब जाकर कहीं वेतन आता है। यह स्थिति प्रदेश के अन्य पैरावर्कर्स की भी है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कई विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मी भी जब मिलते हैं तो उनकी भी यही शिकायत रहती है कि उनका वेतन बहुत विलंब से आता है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था करे कि सभी का वेतन और मानदेय समय से आए। देर से वेतन और मानदेय आने से सभी को बहुत समस्या होती हैं। हर किसी को परिवार चलाना है, जिसके लिए समय से उनके काम की क़ीमत मिलनी ही चाहिए।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार जल रक्षकों की मांगों को सुने और सहानुभूतिपूर्वक विचार करे। सरकार ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए सभी से संवाद का मार्ग बंद कर दिया है। सरकार से आज हर वर्ग क्यों हताश होकर सड़कों पर है सरकार को इस बारे में भी विचार करने की आवश्यकता है।