Delhi Political News : सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश करे सरकार : विजेंद्र गुप्ता

0
146
Delhi Political News : सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश करे सरकार : विजेंद्र गुप्ता
Delhi Political News : सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश करे सरकार : विजेंद्र गुप्ता

कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

Delhi Political News (आज समाज), नई दिल्ली। उपराज्यपाल द्वारा सीएजी की पेंडिंग रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश करने के लिए जैसे ही दिल्ली की सीएम के पत्र लिखा वैसे ही विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठा दिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने उपराज्यपाल के फैसला का स्वागत किया है और इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। वहीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर जानबूझकर कैग की 14 रिपोर्ट्स को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार अपने भ्रष्टाचार और कारगुजारियों को छुपाने के लिए बार-बार विपक्ष की मांग और उपराज्यपाल के आदेश के बावजूद इन रिपोर्ट्स को विधानसभा में प्रस्तुत नहीं कर रही है ।

48 घंटे में रिपोर्ट पेश करे सरकार

उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए अगले 48 घंटे के अंदर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर तुरंत ही कैग की सभी 14 रिपोर्ट्स को सदन पटल पर रखने की मांग की है और कहा है कि यदि सरकार विधानसभा का विशेष सत्र नहीं बुलाती है तो भारतीय जनता पार्टी फिर से हाई कोर्ट जायेगी । ताकि कोर्ट कैग की रिपोर्ट्स को विधानसभा पटल पर रखने के लिए सरकार को आवश्यक निर्देश दे । उन्होंने कहा कि हम इन रिपोर्ट्स को सदन में रखने के लिए सरकार को विवश कर देंगे। चाहे कुछ भी हो सरकार को ये सभी रिपोर्ट्स सदन के पटल पर रखनी ही होंगी।

प्रेस वार्ता के दौरान उठाए सवाल

दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कैग की रिपोर्ट्स को जिस तरह से दबाया गया, छुपाया गया और सदन में प्रस्तुत नहीं किया गया, उससे सरकार की चोरी रंगे हाथों पकड़ी गई है और सरकार बेनकाब हो चुकी है । कैग की ये 14 रिपोर्ट्स आप सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होंगी। कैग की रिपोर्ट्स को छुपाना, दबाना और सदन में न रखना हत्या जैसा गंभीर अपराध है। आप सरकार ने इन्हें सदन में प्रस्तुत न करके दिन दहाड़े लोकतांत्रिक परंपराओं और संविधान की हत्या की है।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : दिल्ली में फिर चरम पर पहुंचने लगा प्रदूषण

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : महिला ने की सोना तस्करी की ऐसी कोशिश, उड़े सबके होश