महेंद्रगढ़: किसानों के सब्र का इम्तिहान न ले सरकार: पंकज

0
303

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा पर पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज से यह आंदोलन बदने वाला नहीं बल्कि आने वाले समय में भाजपा और जजपा गठबंधन सरकार की ताबूत में कील ठोकने का काम करेगा। उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी, साऊथ हरियाणा की संयुक्त सचिव पंकज बाला मालड़ा ने प्रेस के नाम जारी बयान में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा ही नहीं अपितु देश के किसान तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करवाने को लेकर पिछले नौ माह से लगातार आंदोलन कर रहे हैं । आप नेत्री ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान ना ले बल्कि इनकी मांगों पर विचार करे । उन्होंने कहा कि दमन करने से किसी आंदोलन को दबाया या कुचला नहीं जा सकता। ज्यो-ज्यो यह आंदोलन आगे बढ़ता जा रहा है उतना उग्र हो रहा है। उन्होंने सरकार से किसानों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की।