पंकज सोनी, भिवानी :
भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले सबका साथ-सबका विकास का नारा दिया था, लेकिन अब प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के बाद ऐसा लगता है, जैसे भाजपा ने सबका साथ तो ले लिया, लेकिन विकास सिर्फ खुद का किया हैं। प्रदेश भर में बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई पिछले सवा वर्ष से धरने पर बैठे है, लेकिन प्रदेश सरकार को स्वयं के विकास के आगे आमजन की समस्याएं नजर ही नहीं आ रही। यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठ अपनी बहाली की मांग कर रहे बर्खास्त पीटीआई को संबोधित करते हुए विनोद सांगा ने कही। शनिवार को बर्खास्त पीटीआई का धरना 432वें दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए विनोद सांगा ने कहा कि बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई पिछले सवा वर्ष से धरने पर बैठे है। इस दौरान महंगाई व बेरोजगारी की मार झेलते हुए बर्खास्त पीटीआई की आर्थिक व मानसिक दशा काफी दयनीय हो चुकी है, जिसके चलते कई पीटीआई काल का ग्रास भी बन चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार की तरफ से बर्खास्त पीटीआई की बहाली की तरफ कोई कदम नहीं उठाया गया, बल्कि प्रदेश के मुखिया आश्वासन का वायदा कर बार-बार अपने ही किए वायदे को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार को अब बर्खास्त पीटीआई की बहाली की तरफ ध्यान देना चाहिए, पिछले लंबे समय महंगाई व बेरोजगारी की मार झेल रहे 1983 परिवारों को थोड़ी राहत मिल सकें। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बहाली की मांग को लेकर अब बर्खास्त पीटीआई आर-पार की लड़ाई के मूढ़ में है तथा जल्द ही उनकी बहाली नहीं हुई तो वे प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन करेंगे। शनिवार को क्रमिक अनशन पर राजेश कुमार, सतीश यादव, सुरेंद्र सिंह, उदयभान रहे। इस अवसर पर राज्य वरिष्ठ उपप्रधान विरेंद्र घणघस, मा. अजीत राठी, जिला प्रधान महेंद्र सिंह श्योराण, बिजेंद्र सिंह, मनोज कुमार प्रवक्ता, भूप सिंह डीपीई, जरनैल सिंह पीटीआई, दिलबाग जांगड़ा, मा. हरीश गोच्छी, सतपाल कोहाड़, पवन कुमार, सुरेंद्र सिंह, मदनलाल सरोहा, बलजीत तालु, अनिल तंवर, सुरेंद्र सिंह ढिगावा, राजपाल यादव, अमित कुमार, मुकेश कुमार सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.