प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करे सरकार : अड़ीचन्द निम्बडिय़ा

0
279
Government should implement the old pension of state employees: Adichand Nimbadia
Government should implement the old pension of state employees: Adichand Nimbadia

आज समाज डिजिटल, रोहतक, 17 अप्रैल:
बसपा के पूर्व जिला प्रधान व लोकसभा प्रभारी रोहतक अड़ीचन्द निम्बडिय़ा ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करने में सरकार क्यों देर लगा रही है।

पुरानी पेंशन लागू करने में क्यों देर लगा रही है सरकार

अनुसूचित जाति व जनजाति के बैकलॉग एवं प्रमोशन में आरक्षण की मांग काफी लम्बे समय से की जा रही है, लेकिन भाजपा की प्रदेश सरकार के कानों में जू भी नहीं रेंगती है। सरकार द्वारा लागू नहीं करना इन कर्मचारियों के साथ खिलवाड़ है। कई प्रदेशों ने अपने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम को लागू कर दिया है लेकिन हमारी प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन लागू करने में क्यों देर लगा रही है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में जनता भी वोट देने का विरोध करेगी जिसका भुगतान सरकार को ही भुगतना पड़ेगा। निम्बडिय़ा ने कहा कि सरकार जल्दी से जल्दी किसानों के मुआवजें का भुगतान करें।

किसान व मजदूरों के विकास के बिना देश व प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता। जिन गरीबों के बीपीएल कार्ड नहीं बने है उनके बीपीएल कार्ड तुरंत बनाये जाये ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। साथ ही जनता को परिवार पहचान पत्र व प्रोपर्टी आईडी की त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ती है जिसके लिए सरकार तुरंत प्रभाव से प्रबंध करें।

यह भी पढ़ें : ऐच्छिक ग्रांट की राशि के चेक सौंपे

यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा

यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल

Connect With Us: Twitter Facebook