आज समाज डिजिटल,चंडीगढ़:
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को सेना में आनरेरी कर्नल बनाए जाने की मांग की है। हुड्डा ने कहा कि सरकार को ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के मान-सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए। हरियाणा सरकार कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया, कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया,  हॉकी टीम में प्रदेश के महिला और पुरुष खिलाड़ियों को सीधे डीएसपी नियुक्त करे। साथ ही ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए की इनाम राशि और उचित पद के साथ सम्मानित करना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान पदक लाओ, पद पाओ नीति बनाने का मकसद यही था कि इससे ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को प्रेरणा व प्रोत्साहन मिले और खिलाड़ियों की उपलब्धि के हिसाब से उन्हें उचित पद दिया जा सके। लेकिन बीजेपी सरकार ने उस नीति में बदलाव करके ओलंपिक मेडलिस्ट को सीनियर कोच पद तक सीमित कर दिया है। सरकार को इस नीति में बदलाव करके सभी खिलाड़ियों को उचित पद और सम्मान देना चाहिए।