कहा, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख व घायलों को मिले 5-5 लाख रुपए
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद एरिया में गिरे चार मंजिला भवन का मलबा हटा दिया गया है। इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हुई जबकि इतने ही गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हादसे के पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग दिल्ली मेयर ने दिल्ली सरकार से की है। इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मेयर महेश कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार विशेषकर सीएम रेखा गुप्ता को जल्द से जल्द इस घटना के प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।
ज्ञात रहे कि मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत ढहने की घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों को भाजपा सरकार मुआवजा दे। यह घटना सुबह करीब तीन बजे हुई, जब मुस्तफाबाद के शक्ति विहार में 20 साल पुरानी चार मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मेयर महेश कुमार ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने वरिष्ठ मंत्रियों के घटनास्थल का दौरा करने के बावजूद अब तक कोई वित्तीय राहत की घोषणा नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की।
मेयर ने दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
महेश कुमार ने कहा कि यह एक बहुत दुखद घटना है। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करें, लेकिन प्रार्थनाएं पर्याप्त नहीं हैं। सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार विभिन्न आयोजनों के लिए करोड़ों रुपये का बजट पारित करती है, लेकिन जब गरीबों की मदद की बात आती है तो उसके पास पैसा नहीं होता।
त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए
महापौर ने यह भी कहा, ‘दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) आयुक्त को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें लापरवाही के दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई जवाबदेही तय नहीं की गई है। हमने मांग की है कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।’
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में अब नहीं होगी पेयजल की किल्लत