मोहाली । प्रदेश सरकार इस वक्त कोविड की नहीं बल्कि कुर्सी की लड़ाई लड़ रही है। पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने खरड़ हलके में पच्चीस बेड के एयर कंडीशन युक्त कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की। सेंटर पूरी तरह से सभी सुविधाओं से लैस है। बादल ने कहा कि अमृतसर से कांग्रेसी विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में मैं क्या बात कंरू? सिद्धू तो नॉन सीरियस आदमी है ? उसको तो बस डिप्टी सीएम बना या कोई कुर्सी दे दो? सिद्धू के बारे में मैं कोई बात नहीं करना चाहता। कोविड की लड़ाई पंजाबियों ने खुद लड़ी है। कम से कम कोविड जब चरम पर है तो कांग्रेसियों को अपनी कुर्सी की लड़ाई का सीज फायर कर कोविड की लड़ाई लड़नी चाहिए। एक सवाल के जवाब में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दादूवाल को हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अध्यक्ष भाजपा के इशारे पर बनाया गया है। बादल ने कहा कि बेदअदबी का सिर्फ पंजाब को ही नहीं पूरे विश्व को दुख है। जब हम सत्ता में थे तब जांच करवा रहे थे तो कांग्रेस कह रही थी जांच सीबीआई से हो ? अब चार साल में क्या किया ? ये सिर्फ बेअदबियों पर राजनीति करने में लगे हैं। बादल ने कहा कि इस समय शिअद की ओर से 15 कोविड केयर सेंटर चलाए जा रहे हैं। 35 हलकों में आॅक्सीजन की सेवा की जा रही है। 65 हलकों में लंगर सेवा की जा रही है। इस दौरान डेराबस्सी से विधायक एनके शर्मा, पूर्व सांसद सदस्य प्रेम सिंह चंदूमाजरा सहित अकाली वर्कर व पदाधिकारी मौजूद रहे।