Government set up committee to improve GST: सरकार ने जीएसटी में सुधार के लिए कमेटी का गठन किया

0
268

नई दिल्ली। केंद्र सरकार जीएसटी में बदलाव करने के बारे में विचार कर रही है। इस संदर्भ में जीएसटी के कानूनों और बदलाव को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। गुरुवार को गुड्स और सर्विसेस टैक्स के कानूनों और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किए जाने वाले बदलाव को लेकर कमेटी का गठन किया है। सरकार ने यह कदम तब उठाया है जब जीएसटी कलेक्शन सितंबर में 19 महीने के न्यूनतम स्तर 92000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बता दें कि जीएसटी काउंसिल सेक्रेटिएट की तरफ से जारी आदेश में कमेटी से यह कहा गया है कि वे सुधार पर विस्तार से सुझाव दें। कमेटी से प्रणालीगत बदलाव करने के लिए भी सुझाव मांगे गए हैं। इस कमेटी में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिमबंगाल, तमिलनाडु और पंजाब के अधिकारी शामिल किए गए हैं। जीएसटी कलेक्शन में गिरावट आर्थिक स्लोडाउन और उपभोक्ता मांग में आई कमी के कारण हुआ है। कमेटी को अगले 15 दिनों में पहली रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। ऐसे दिशानिर्देश देने के लिए कहा है जिससे सरकार मुल्यांकन कर सके और जीएसटी में प्रणालीगत परिवर्तन कर सके।