Aaj Samaj (आज समाज),Government Senior Secondary School Nizampur, पानीपत : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निजामपुर पानीपत व राजकीय प्राथमिक पाठशाला निजामपुर में सांझी सभा का आयोजन किया। सभा मे अभिभावक ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। ग्राम पंचायत निजामपुर से सरपंच सत्यवान चहल, पंच बिजेंद्र जी व अन्य गांव के प्रतिष्ठित लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस सभा मे लगभग 150 अभिभावकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निजामपुर की प्राचार्या रेणुका गुप्ता व एबीआरसी सानू मती ने की।प्राचार्या रेणुका गुप्ता व सानू मती ने अभिभावक को एसएमसी के कर्तव्य तथा अन्य अधिकारों से अवगत कराया।सांझी सभा के अध्यापक प्रतिनिधि संगीता जी व कला अध्यापक सुरेंद्र राठी ने बताया कि उपस्थिति सदस्यो में से सुमन को प्रधान, उपप्रधान श्रीमती राजबाला व अन्य 10 को सदस्य चुना गया। शिक्षाविद सुदेश रानी को चुना गया। सुशीला एचटी ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला से प्रधान श्यामकुमार व उपप्रधान विरेन्द्र को सांझी सभा ने उत्साह पूर्वक चुना। अध्यापक प्रतिनिधि के तौर पर सतीश कुमार व सुमन को चुना गया। सांझी सभा के गठन के बाद सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने विद्यालय स्टाफ व ग्राम पंचायत के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।