Aaj Samaj (आज समाज),Government Senior Secondary School Kangthali,मनोज वर्मा,कैथल: आज स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगथली में कक्षा छठी से 12वीं तक के विज्ञान से जुड़े ब‘चों ने हरियाणा समग्र शिक्षा परियोजना परिषद के मार्गदर्शन में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी मे अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किए गए। इन विज्ञान मॉडलों के विषय पर्यावरण प्रदूषण, जनसंचार का उपयोग, कृषि एवं अन्य विषय थे। द्य इसी प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर को भी भरपूर सराहना मिली। इस संदर्भ में यह भी उल्लेखनीय है कि आज की प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने इन मॉडलों के बारे में देखने वालों को विस्तार से बताया। इन मॉडलों के माध्यम से ब‘चों की प्रतिभा को भी पंख मिले और उन का कुछ नया करने का जुनून भी सामने आया। इस प्रदर्शनी को आयोजित करने के लिए ब‘चों को मार्गदर्शन देने में विद्यालय के विज्ञान प्राध्यापकों एवं प्राध्यापिकाओं मंगल सिंह, वंदना, मोनिका ब दीपिका का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं समाज के कुछ गण मान्य व्यक्तियों ने ब‘चों की प्रतिभा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इनमें विद्यालय गांव के सरपंच कृष्ण कुमार कांगथली, सुभाष कक्हेडी के साथ साहब सिंह संधू, केहर सिंह राणा, विनोद कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति प्रधान मधु एवं सदस्या गुरप्रीत भी उपस्थित रही। विद्यालय की ओर से विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रद्युमन भल्ला ने आए हुए लोगों का स्वागत किया और ब‘चों के उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय पधार कर प्रदर्शन देखने के लिए उनका धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से खुशीराम, विजय कुमार, रमेश, सतबीर सिंह, गुरमीत एवं अन्य अध्यापक साथी भी मौजूद रहे।
विद्यालय प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर गणमान्य अतिथियों एवं प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित भी किया गया। गौरतलब है कि विद्यालय स्तर पर आने वाले छात्र-छात्राओं को खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए सीवन भेजा जाएगा और वहां से प्रथम, द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय एवं रा’य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयनित किया जाता है। अंत में विज्ञान विभाग की ओर से सभी का आभार व्यक्त करते हुए मंगल सिंह ने सभी के लिए शुभकामनाएं अर्पित की।