Aaj Samaj (आज समाज),Government Senior Secondary School Jatal, पानीपत :  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटल में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच हरपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि सुमर नांदल और पूर्व सरपंच महावीर रंगा रहे। जबकि अध्यक्षता प्राचार्य पवन आर्या ने की। ग्राम पंचायत की ओर से सभी अध्यापकों को और प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया गया और राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथियों ने कहा कि गुरु वशिष्ठ, चाणक्य, रविंद्र नाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, ऋषि दयानंद, राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और भारत रत्न राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम के स्मरण मात्र से मन से शिक्षक सम्मान की छवि बन जाती है। शिक्षक व्यवहार से समाज में नैतिक परिवर्तन आता है और शिक्षक की प्रतिबद्धता कुशलता और समर्पण ही विद्यार्थी की सफलता का आधार बनता है, इसलिए अध्यापकों को बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा उत्तम संस्कार देने चाहिए। अध्यापक राजेश कुमार को 11000 हजार रुपए एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।