Aaj Samaj (आज समाज),Government Senior Secondary School in Bhojawas,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजावास में 19 नवंबर रविवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर अर्थात एन.एस.एस. कैंप का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में किया गया। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी राजेश बलवान ने कार्यक्रम का संचालन किया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 100 स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की तथा विद्यालय प्रांगण को एक नया आयाम दिया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांव भोजावास के सामाजिक कार्यकर्ता भाग सिंह चेयरमैन उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों से एक संस्कारी एवं देशभक्त नागरिक बनने की अपील की । उन्होंने अपनी संस्कृति को न भूलने तथा उसे अपनाये रखने का आह्वान किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रवक्ता सुमेर सिंह उपस्थित थे ।
उन्होंने विद्यार्थियों को ज्ञान अर्जन के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक बनने का आह्वान किया । साफ सफाई के उपरांत विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका मंच संचालन दयानंद एस.एस. मास्टर ने किया । राजनीति विज्ञान प्रवक्ता अभय सिंह ने विद्यार्थियों को स्वर्णिम सफलता के सूत्र बताए । इतिहास प्रवक्ता बुद्धराम ने विद्यार्थियों से पौधारोपण करने व उनके पेड़ बनने तक देखभाल करने की अपील की । विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, कविता, कहानी व भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये । अंत में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी राजेश बलवान ने सभी का धन्यवाद किया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में हनुमान सी.सी. की कर्तव्य भावना को भी सराहा गया । कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा ।
यह भी पढ़ें : Sri Krishna School Sihama के विद्यार्थियों ने मैट्रिक्स ऑलम्पियाड़ में किया उत्कृष्ट प्रर्दशन
यह भी पढ़ें : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…