Aaj Samaj (आज समाज), Government Senior Secondary School Bihali, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिहाली में हरियाणा उदय के तहत आज पौधारोपण एवं स्वछता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार चौहान, खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार एवं विद्यालय प्राचार्य सुनील कुमार ने विद्यालय में त्रिवेणी लगाकर किया।
इस मौके पर पोस्टर मेकिंग, निबंध प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 8वीं तक आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अरुण कुमार प्रथम, धुर्व द्वितीय व नरेंद्र कुमार तृतीय, पोस्ट मेकिंग में हीना प्रथम, प्रियंका द्वितीय व वंशिका तृतीय तथा स्लोगन प्रतियोगिता में दीक्षा प्रथम, पुनीत द्वितीय व ममता तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 9 से 12वीं तक आयोजित निबंध प्रतियोगिता में हितेश प्रथम, जोशना द्वितीय व हिमांशु तृतीय, पोस्ट मेकिंग में गौरव प्रथम, खुशी द्वितीय व भावना तृतीय तथा स्लोगन प्रतियोगिता में रिया प्रथम, सुमन द्वितीय व ज्योति तृतीय स्थान पर रही।
यह भी पढ़ें : Mental Health : मेंटल हेल्थ पर ऑनलाइन सेशन 23 को
यह भी पढ़ें : Red Cross Committee : बाछोद में एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड एवं नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook