Aaj Samaj (आज समाज),Government Senior Secondary School Badoli, पानीपत : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली में प्राचार्या आरती सलूजा ने पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम का आयोजन ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक ने किया। विद्यालय प्राचार्या आरती सलूजा ने बताया कि स्कूल प्रांगण में बेल पत्थर, सदाबहार और पत्थरचट आदि के पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया है।
- फाइन आर्ट लेक्चरर प्रदीप मलिक के नेतृत्व में बच्चों ने किया पौधारोपण
बच्चों को स्वैच्छिक तौर पर पौधे के रखरखाव की ज़िम्मेदारी दी जाएगी
आरती सलूजा ने बताया कि पौधारोपण अभियान में जो पौधे लगाए गए हैं उनका संरक्षण किया जाएगा। बच्चों को स्वैच्छिक तौर पर पौधे के रखरखाव की ज़िम्मेदारी दी जाएगी। ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक ने अपील करते हुए कहा कि हर इंसान को बरसात के मौसम के चलते खाली जगह पर स्कूलों या सामुदायिक स्थानों में पौधे लगाने चाहिये जिससे हरियाली का विस्तार हो सके व पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सके। विद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका मधुबाला ने बच्चों से पर्यावरण संरक्षण के लिए नारे बुलंद करवाएं व ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
पेड़ पौधों के प्रति संवेदनशील होकर उनका पोषण करना चाहिए
कार्यक्रम के आयोजक ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए प्राणवायु पैदा करते हैं। हमें अपने प्राणों की रक्षा के लिए पेड़ पौधों के प्रति संवेदनशील होकर उनका पोषण करना चाहिए, ताकि वह हमारे जीवन प्राणवायु को शुद्ध करके हमें प्रदान कर सके। इस अवसर पर मधुबाला, सुनीता, शर्मिला देवी, प्रीति दुहन, दीपिका धवन, रवींद्र कुमार, सुदेश देवी, प्रदीप मलिक, राकेश कुमार, कीर्ति एसबीआरसी, दिलावर सिंह, विजेंद्र कुमार, ऋषिलाल, प्रियंका मिटान, कुसुम के साथ स्कूली बच्चों ने पौधारोपण अभियान में भाग लिया।
यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Navjot Pal Singh Randhawa : इलाकों में जमा पानी निकालने की की जा रही है व्यवस्था: उपायुक्त
यह भी पढ़ें : High alert on the banks of Yamuna river : बारिश का कहर, यमुना के किनारे हाई एलर्ट