Aaj Samaj, (आज समाज),Government Senior Secondary School,अंबाला:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोकलगढ़ अंबाला में बीते वर्ष पंजाबी विषय में अपनी कक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 15 विद्यार्थियों को पंजाबी लेक्चरर दर्शन सिंह ने पुरूस्कार डायरी व पैन देकर हौसला अफजाई की। लेक्चरर हिस्ट्री कर्म सिंह ने पंजाबी भाषा की अहमियत के बारे बताया कि दसवी कक्षा तक पंजाबी पढ़ना बहुत जरूरी है।
विद्यार्थियों को लेक्चरर दर्शन सिंह ने बांटी डायरी और पैन
लेक्चरर दर्शन सिंह ने बच्चों को डायरी लिखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि डायरी मे अपने सपने, खुशी ओर विचार लिखने है। लिखने से आपको अच्छे और ताजा विचार आऐगे व आपके भाषाई कौशल का विकास होगा। अंत मे प्रिंसीपल अपर्णा कौशिक ने प्रधानगी भाषण मे विद्यार्थियो को शुभकामनाएं दी व पंजाबी भाषा को अच्छे से सीखने व मन लगाकर पढने को कहा।इस मौके पर लेक्चरर हिंदी पिंकी धीमान लेक्चरर गणित रेणुका शर्मा व तरसेम शास्त्री भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Education Campaign: रोटरी क्लब ने स्कूल में डेस्क और कुर्सियां भेंट कर विद्यार्थियों में वितरित की नोटबुक व पेंसिल
यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए