नवीन मित्तल, शहजादपुर :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ी बस्सी में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. प्रकाश चन्द शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय की होनहार छात्राओं सिमरन व कविता द्वारा ध्वाजारोहण किया गया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान जसविन्द्र कौर और स्टाफ के सदस्य व विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। स्कूल प्रिसिंपल ने बताया कि दोनों छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हैं और इसीलिए उनसे ध्वजारोहण करवाया गया हैं। उन्होंने कहा कि इससे स्कूल के दूसरें विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे शिक्षा के साथ-साथ खेल आदि गतिविधियों में आगे बढ़ेगें और अपने स्कूल और गांव का नाम रोशन करेगें। उन्होंने कहा कि छात्रा सिमरन और कविता इसी स्कूल की छात्राएं रही हैं, जिन्होंने 12वीं कक्षा अग्रणी रहकर उत्तीर्ण की हैं।
इस अवसर पर छात्रा सिमरन ने अपने संदेश में कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि वे जिस स्कूल में पढ़ी है आज उसी स्कूल में उन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करने का मौका मिला हैं। उन्होनें कहा कि इस दिन हमें उन सभी शहीदों को याद करना चाहिए और उनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिनकी बदौलत आज हम आजादी के वातावरण में अपना जीवन व्यत्ति कर रहें हैं। छात्रा कविता ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि उसे अपने स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे भी पढ़ाई के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेकर आगे बढ़े। इस अवसर पर स्कूल स्टॉफ और ग्रामवासी भी मौजूद रहें।