Government Secondary Sanskruti Senior Secondary School Panipat : छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाई 

0
158
Government Secondary Sanskruti Senior Secondary School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Government Secondary Sanskruti Senior Secondary School Panipat,पानीपत : आर्य समाज के सहयोग से रोटरी क्लब पानीपत के तत्वावधान में एवं प्रतिमा शर्मा प्रधानाचार्य की प्रेरणा से राजकीय माध्यमिक संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीटी रोड पानीपत की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाई गई, जिसमें महिलाओं को होने वाले विभिन्न कैंसर से बचाव होगा। छात्राओं को यह वैक्सीन निशुल्क लगाई है। इस वैक्सीन की कीमत बाजार में लगभग 9- 10 हजार है। आर्य समाज मॉडल टाउन के प्रधान शशिकांत चड्ढा, कार्यकारी प्रधान राजेश चुघ, रमेश बजाज का विशेष सहयोग रहा। मोनिका प्रवक्ता वाणिज्य, राममेहर वरिष्ठ प्रवक्ता मौजूद रहे और बच्चों का मार्गदर्शन किया। राजकीय माध्यमिक संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सभी छात्रों को यह वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है।