Punjab News : सरकारी स्कूलों का हो रहा कायाकल्प : बैंस

0
151
Punjab News : सरकारी स्कूलों का हो रहा कायाकल्प : बैंस
Punjab News : सरकारी स्कूलों का हो रहा कायाकल्प : बैंस

ऐतिहासिक नगरी कीरतपुर साहिब में स्कूल ऑफ एमिनेंस का निर्माण कार्य शुरू

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के साथ-साथ स्कूलों की भी कायाकल्प कर रही है। प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा बेहतर सुविधाएं सरकारी स्कूलों में मुहैया करवाई जा रही है। इसी के चलते प्रदेश में स्कूल ऑफ एमिनेंस का निर्माण किया जा रहा है। इसी के तहत ऐतिहासिक नगरी कीरतपुर साहिब में स्कूल ऑफ एमिनेंस का निर्माण किया जा रहा है।

यह जानकारी प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि ऐतिहासिक और धार्मिक नगर कीरतपुर साहिब के निवासियों की दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए 10.61 करोड़ रुपए की लागत से स्कूल ऑफ एमिनेंस में दो नए ब्लॉकों का निर्माण कार्य आज पंजाब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों की उपस्थिति में शुरू किया गया। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि स्कूल ऑफ एमिनेंस में दो नए ब्लॉक बनाए जाएंगे, इसके अलावा मल्टीपर्पस हॉल, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कक्षाएं, शौचालय ब्लॉक, लिफ्ट का काम और पुराने ब्लॉक का नवीनीकरण भी किया जाएगा।

शिक्षकों और बच्चों को करवाए जा रहे विदेशों के दौरे

शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रदेश सरकार ने नई पहल करते हुए सरकारी स्कूल के शिक्षकों व होनहार बच्चों को विदेशों के दौरे करवाने का संकल्प लिया है। जिसके चलते समय-समय पर शिक्षकों को विदेशी दौरे पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी सरकार ने प्रदेश के 72 प्राइमरी अध्यापकों को फिनलैंड का दौरा करवाने की तैयारी की है। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने इच्छुक अध्यापकों से आवेदन की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रदेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाई जाए ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके।

ये भी पढ़ें : Batala Crime News : महिला ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड

ये भी पढ़ें : Punjab News : राज्य सरकार धान खरीद के लिए पूरी तरह तैयार : मान