Government Schools Admission Trends: सरकारी स्कूलों में दाखिलों की ओर बढ़ा विद्यार्थियों का रूझान: डॉ. बनवारी लाल

0
524
Government Schools Admission Trends

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Government Schools Admission Trends:हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सभी आधुनिकतम सुविधाएं व पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराकर शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के सरकारी स्कूल निजी स्कूलों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और अभिभावकों और विद्यार्थियों का रूझान सरकारी स्कूलों में दाखिलों की ओर बढ़ रहा हैं ।

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल रविवार को बावल क्षेत्र के गांव शाहपुर में स्थित राजकीय विद्यालय के बरामदे का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों के सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान देकर स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराकर गुणवत्तापरक शिक्षा दी जा रही हैं, जिनका विद्यार्थियों को पूरा लाभ मिल रहा है।

Read Also: Former CM Bhupinder Singh Hooda: विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के द्वारा कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

सरकार की शिक्षा नीतियों की बदौलत राजकीय स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ रही Government Schools Admission Trends

सहकारिता मंत्री ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में बेहतरीन शिक्षकों व संसाधन उपलब्ध कराकर प्रदेश सरकार ने इस मिथक को भी तोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति का ही परिणाम है कि लोगों का सरकारी स्कूलों के प्रति रुझान बढने लगा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कड़ी मेहनत व सरकार की शिक्षा नीतियों की बदौलत राजकीय स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ रही है।

सरकार ने लिया विद्यार्थियों को मुफ्त टेबलेट उपलब्ध कराने का निर्णय Government Schools Admission Trends

डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार के प्रयासों से अब विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में भी आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। सरकार ने नए सत्र से कक्षा 10वीं से 12वी के विद्यार्थियों को नि:शुल्क टेबलेट नि:शुल्क इंटरनेट डाटा सहित उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जिससे विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर में और सुधार आएगा।

Also Read : निकाय संस्थाओं के लिए मार्च चुनौती से भरा Bodies Institutions

Also Read : झटका: हरियाणा रोडवेज के सेवानिवृत्तकर्मियों की मुफ्त बस यात्रा पर ब्रेक, विरोध Brakes On Free Bus Travel