Government said in court, night curfew can be imposed in Delhi too: कोर्ट में सरकार ने कहा, दिल्ली में भी लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू

0
373

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना ने हालात खराब कर रखे हैं। कोरोना संक्रमण दिल्ली में तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव क ेलिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। संभव है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में नाइट कफर््यू का एलान कर दे। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार की ओर सेदिल्ली हाईकोर्ट में बताया गया कि किसी भी तरह के कफर््यू के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन कोविड-19 की स्थिति के आधार पर विचाराधीन है। दरअसल कोर्ट ने पूछा था कि अन्य शहरों की तरह नाइट या वीकेंड कर्फ्यू लगाने की योजना सरकार की है? जिसके जवाब में दिल्ली सरकार ने कहा कि किसी भी प्रकार का कफर््यू लगाने को लेकर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार से हाईकोर्ट ने यह भी पूछा कि शादियों में 50 लाग ही शामिल हों इसकेलिए क्या किया है? कोर्ट ने सरकार से यह भी पूछा कि जुर्माने की धनराशि का आपने क्या किया? इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों से नकद जुमार्ना वसूलने के बजाय एक पोर्टल बनाएं और जुर्माने से वसूली गई रकम का किसी अच्छे काम में इस्तेमाल करें।