Government Rural Development

इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:

Government Rural Development : जननायक जनता पार्टी पूर्व प्रत्याशी और सीएम  विंडो एमिनेंटपर्सन योगेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए धन की कमी नहीं है। सरकार बिना भेदभाव और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास काम कर रही है। जेजेपी नेता योगेश ने ज्योतिसर के ग्रामीणों की शिकायतों को सुना और अधिकारियों से कहा कि समस्याओं का समाधान करें।

Also Read : सोनू सूद की अपील: यूक्रेन में फंसे छात्र जहां हैं वहीं रहें, मदद जल्द Sonu Sood’s Appeal

दुष्यन्त चौटाला को बताया सच्च नेता

Government Rural Development

योगेश शर्मा ने कहा कि दुष्यंत की नीतियों की बदौलत जेजेपी बीजेपी गठबंधन सरकार की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जो विरोधियों को हजम नही हो रही। जेजेपी कार्यालय सचिव योगेश शर्मा ने कहा कि धर्म शांति सद्भावना और एकता के साथ साथ भाईचारे का दूसरा नाम है और भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है जंहा अलग अलग धर्म जातियों के लोग रहते हैं। जेजेपी नेता ने ज्योतिसर स्थित झील वाले पीर पर आयोजित भंडारे में शिरकत की और लंगर में सेवा की। योगेश ने पीर पर माथा टेककर विश्व शांति और मानव कल्याण की दुआ की।

थानेसर का विकास ही प्राथमिकता

जेजेपी नेता योगेश शर्मा ने कहा कि वे गांव गांव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार कर रहे हैं और अपने स्तर थानेसर के विकास में यथासंभव सहयोग दे रहे हैं। योगेश ने कहा कि शहर का विकास और पार्टी की मजबूती उनकी पहली प्राथमिकता है।

Government Rural Development

Also Read : ऑनलाइन धोखाधड़ी कर खाते से रुपये उड़ाने वाला गिरफ्तार Online Fraud
Also Read : तेज गति स्कोडा कार से 4 डिलीवरी ब्वॉय, दूसरे हादसे में 5 की मौत Accident In Gurugram