Haryana News : हरियाणा में 3069 पदों पर सरकारी भर्ती निकली:25 जुलाई से 14 अगस्त तक करें आवेदन

0
170
हरियाणा में 3069 पदों पर सरकारी भर्ती निकली:25 जुलाई से 14 अगस्त तक करें आवेदन
हरियाणा में 3069 पदों पर सरकारी भर्ती निकली:25 जुलाई से 14 अगस्त तक करें आवेदन

Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से ढॠळ के 3,069 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसे लेकर 25 जुलाई से 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। कमीशन की ओर से इसे लेकर नोटिस जारी कर दिया है। यह पद हरियाणा और मेवात कैडर दोनों के लिए हैं। भर्ती के लिए पहले स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। इसमें कम से कम 25 प्रतिशत अंक लाने वाले ही सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा, जिसमें कटआॅफ 35 प्रतिशत निर्धारित की गई है। 5 विषयों के पेपर अंग्रेजी माध्यम से तो 10 विषयों के पेपर अंग्रेजी व हिंदी दोनों माध्यम से होंगे। भाषा विषय के पेपर संबंधित भाषा में ही होंगे। यानी संस्कृत के लिए लिया जाने वाला पेपर संस्कृत भाषा में ही होगा। इसके अलावा विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बलों की 225 कंपनियों की मांग कर रही हरियाणा पुलिस अब प्रदेश भर में 5 हजार होमगार्ड को तैनात करेगी। होम सेक्रेटरी से मंजूरी मिलने के बाद डीजीपी ने सभी जिलों में होम गार्ड की तैनाती के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यह तैनाती चुनावी वक्त में 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक के लिए की जाएगी। पत्र में कहा गया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध की रोकथाम, अवैध खनन पर अंकुश लगाने और यातायात नियंत्रण ड्यूटी आदि के लिए इनका पुलिस कर्मचारियों के लिए सहयोग लिया जाएगा।