आज समाज डिजिटल, Government Raise Fund Through Debt : वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार ने कर्ज के जरिए भारी मात्रा में फंड जुटाने का लक्ष्य तय किया है। इस बारे में वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि कहा कि सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने को लेकर राजस्व अंतर को पूरा करने के लिये 2023-24 की पहली छमाही में कर्ज के जरिये 8.88 लाख करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, एक अप्रैल, 2023 से शुरू वित्त वर्ष 2023-24 के लिये कुल 15.43 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित बाजार उधारी में से 8.88 लाख करोड़ रुपये यानी 57.5 प्रतिशत पहली छमाही में जुटाने की योजना है।
उधारी कार्यक्रम 26 साप्ताहिक किस्तों में पूरा करने की योजना है। इसके तहत 31,000 से 39,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। उधारी तीन, पांच, सात, 10, 14, 30 और 40 साल की प्रतिभूतियों के जरिये जुटाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : जियो ने लॉन्च किया फाइबर बैकअप प्लान, 198 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जानिए विस्तार से
ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट
ये भी पढ़ें : छात्रा ने 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 ऑनलाइन मंगवाया, डिब्बा खोला तो आंखें फटी रह गई…
ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा