मुख्य सचिव ने फसल खरीद को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सरसों की सरकारी खरीद 28 मार्च से शुरू होगी। इस संबंध में मुख्य सचिव विवेक जोशी ने अधिकारियों की बैठक ली। मुख्य सचिव ने फसल खरीद को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मसूर की खरीद 20 मार्च से, सरसों की खरीद 28 मार्च से, चने की खरीद 1 अप्रैल से, समर मूंग की खरीद 15 मई से और सूरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू होगी। डॉ. जोशी ने अधिकारियों को खरीद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खरीद केन्द्रों को चिन्हित करने, भंडारण और बारदाने की समुचित व्यवस्था करने तथा समय पर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए।
5950 प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी सरसों
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025-26 के लिए सरसों का अधिकतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5950 रुपये, चने का 5650 रुपये, सूरजमुखी का 7280 रुपये, समर मूंग का 8682 रुपये और मसूर का एमएसपी 6700 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।
ये भी पढ़ें : हिसार की युवती से रेप केस में फंसे बिश्नोई महासभा प्रधान ने ली कोर्ट की शरण