आज समाज डिजिटल
नई दिल्ली। देश की राजधानी कोरोना संकट से लगभग उबर चुकी है। सोमवार से दिल्ली सरकार ने सभी साप्ताहिक बाजार दोबारा से खोलने की अनुमति दी है। इसके साथ ही अन्य सभी व्यवसायिक गतिविधियां भी शुरू हो चुकी हैं। अब सरकार की कोशिश स्कूल व कॉलेज पूरी तरह से खोलने की है। उधर सोमवार से सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए राहत की घोषणा करते हुए दाखिला, प्रैक्टिकल, काउंसलिंग या अन्य व्यवहारिक गतिविधियों के लिए स्कूल-कॉलेज जाने की अनुमति दे दी है। इससे पहले सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों से सुझाव मांगे थे। इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 65 प्रतिशत अभिभावकों ने स्कूल खोलने का सुझाव दिया है। अब सरकार इस विषय में माहिरों की राय ले रही है। उनके जो भी सुझाव होंगे उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द स्कूल खोले जाएं। जिस तरीके के सुझाव लोगों के आए हैं, उसमें से 65% पैरेंट्स का कहना था कि स्कूल खोल दिए जाएं। उन्होंने कहा कि इस बारे में डीडीएमए की मीटिंग में भी विस्तार से चर्चा हो चुकी है। सिसोदिया ने कहा कि अभी एडमिशन और प्रैक्टिकल के लिए बच्चों को स्कूल में बुलाने की परमिशन दे दी गई है।