Government plan to start investing in third phase of Sovereign Gold Bond today: सरकारी योजना सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के तीसरे चरण में निवेश आज से शुरू

0
253

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में सोने में निवेश की सरकारी योजना सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के तीसरे चरण में निवेश आज से शुरू हो गया है। इस सरकार की इस सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने के लिए निवेशकों के पास पांच दिन का समय है। यह अवधि 5 से 9 अगस्त रखी गई है। आरबीआई की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। 2 अगस्त के हिसाब से सोने की बाजार कीमत 3,636 रुपये प्रति ग्राम है। वहीं इस स्कीम के तहत आप 3,499 रुपये प्रतिग्राम पर सोना खरीद सकते हैं।
ये बॉन्ड बैंकों, डाकघरों, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉपोर्रेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड के जरिए खरीद सकते हैं। ये बॉन्ड बैंकों से आॅनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं। इसके बाद बॉन्ड खरीदने का अगला यानी तीसरा चरण 5 अगस्त और चौथा चरण 9 सिंतबर को खुलेगा।