नई दिल्ली। ट्विटर अपने संदिग्ध या ऐसे अकाउंट जिनसेहिंसा फैलती हो या फिर ऐसे कंटेंट जो विवादास्पद हो इस प्रकार के ट्वीट हटा देता है या ऐसे अकाउंट जिनसे लगातार इसी प्रकार की ट्वीटस की जा रहीं हो उन अकाउंटस को भी बंद कर देता है। अब ट्विटर से भारत में चल रहे किसान आंदोलन के बारे में गलत और भ्रामक, भड़काऊ बयान देने वाले1178 पाकिस्तानी-खालिस्तानी अकाउंट को हटाने के लिए कहा है। हालांकि अभी ट्विटर ने पूरी तरह से आदेशों का पालन नहीं किया है। सरकार की ओर से इसके पहले भी 250 अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए ट्विटर को कहा था। इन अकाउंट के माध्यम से हैशटैग ‘किसान नरसंहार’ का इस्तेमाल किया गया था। ट्विटर को ताजा नोटिस पिछले हफ्ते गुरुवार को दिया गया था। गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के बाद आईटी मंत्रालय द्वारा यह मांग की गई है। नई सूची में खालिस्तान के प्रति सहानुभूति रखने वाले और पाकिस्तान लिंक वाले अकाउंट शामिल हैं। कुछ स्वचालित चैटबॉट हैं जिनका उपयोग किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान गलत सूचना को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। इन अकाउंट को ब्लॉक करने का निर्देश इस आधार पर दिया गया है कि वे देश में चल रहे किसानों के विरोध के बीच लोगों के लिए खतरा बन सकते हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘किसानों के विरोध’ पर गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई न करके ‘भारतीय कानून का उल्लंघन’ करने के लिए आईटी मंत्रालय के रडार पर है।