इशिका ठाकुर, करनाल :
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय चौटाला आज करनाल पहुंचे। डॉ अजय चौटाला ने जाट सभा भवन में जेजीपी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की इस मौके पर जेजेपी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह जिला अध्यक्ष गुरदेव सिंह रंबा, ज्ञान सिंह चावला निगम पार्षद अमनदीप सिंह चावला आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए डॉ अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के कार्यक्रम चलते रहेंगे। पहले जिला मुख्यालय पर उसके बाद विधानसभा तथा ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी संगठन के साथ जोड़ने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ साल बचा है इस दौरान संगठन और ज्यादा प्रभावी और मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है.

बजट पर बोलते हुए कहा कि जेजेपी ने चुनाव के दौरान जनता के साथ किए गए 60% वादों को पूरा कर लिया है और बाकी जो 40% वायदे पार्टी द्वारा किए गए थे उन्हें भी आगामी समय में पूरा कर लिया जाएगा। चाहे वह बुढ़ापा पेंशन में वृद्धि का वायदा हो या अन्य कोई भी वायदा हो उसे पूरा किया जाएगा।

ईटेंडरिंग के मुद्दे पर बोलते सरपंचों को उकसाने का काम अधिकारी कर रहे हैं जिनके मुंह खून लगा हुआ है सरपंच पहले ईटेंडरिंग को आजमा कर देखें। सरकार द्वारा सांसद अथवा विधायक के माध्यम से या फिर सरकार द्वारा सीधे तौर पर जो भी पैसा भेजा जाता है वह विकास कार्यों पर ही खर्च होता है तो इसलिए सरपंचों को इस पर कोई एतराज नहीं होना चाहिए। ईटेंडरिंग में यदि कोई कमी सामने आई तो उसे भी दूर कर लिया जाएगा।

अभय चौटाला की यात्रा पर बोलते हुए कहा कि अच्छी बात है प्रजातंत्र में सबको अधिकार है। इनेलो द्वारा कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर बोलते हुए डॉ अजय चौटाला ने कहा कि यह मुमकिन नहीं है कि इनेलो कभी कांग्रेस के साथ नहीं जा सकती है क्योंकि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने सारी उम्र कांग्रेस के खिलाफ काम किया है तो ऐसे में आज वह कांग्रेस के साथ कैसे जा सकते हैं।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा अपने दादा चौधरी ओमप्रकाश चौटाला से आशीर्वाद लेने को लेकर बोलते हुए अजय चौटाला ने कहा कि वह एक पारिवारिक मुद्दा है और वह हमारे बड़े हैं जहां भी वह हमें मिलते हैं हम उनके चरण छूते हैं

दुष्यंत चौटाला के सीएम बनने पर बोलते हुए कहा कि प्रजातंत्र है इसमें जनता ही सर्वोपरि है और यह निर्णय भी जनता ने ही करना है कौन प्रदेश का मुखिया बनेगा यह जनता पर निर्भर करता है वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा व हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस अपने आप को तो जोड़ ले जो पार्टी एक 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है पिछले 8 सालों में अपना संगठन नहीं कर पाई पहले वह अपने आप को इकट्ठा कर ले फिर देश को जोड़ने की बात करें भिवानी में मिले नर कंकाल पर बोलते हुए कहा कि बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक बात है कि इस पर जान चल रही है जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर विशेष रूप से जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशांत सिंह , सरदार ज्ञान सिंह चावला, निगम पार्षद अमनदीप चावला, गुरुदेव रंभा , नफे सिंह मान , जेपी दूहन, युवा जिला अध्यक्ष उत्तम घनघस , राहुल तोमर ,भीम मडान ,प्रदेश सचिव रमेश सिधपुर, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान , सतीश बालघरा, धर्मवीर , यषकर्ण राणा आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें –भ्रष्ट अधिकारियों का भ्रष्टाचार का भूत उतारने के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ

यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

यह भी पढ़ें –  एसबी कॉलेज के उद्घाटन अवसर पर हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जायेंगी आकर्षक प्रस्तुतियां

Connect With Us: Twitter Facebook