चण्डीगढ़ भारत सरकार मई माह के लिए ह्यप्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण पैकेजह्ण के तहत महिला लाभार्थियों के जन-धन खातों में 500-500 रुपए जमा करवाएगी, यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट द्वारा दी। बैंकों ने कोविड-19 के चलते सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भीड़ एकत्र होने से बचाव व लाभार्थियों की सुविधा के लिए एक प्रणाली तैयार की है। इस प्रणाली के अंतर्गत लाभार्थियों द्वारा धन निकलवाने के लिए बैंक खाते के अंतिम अंक के आधार पर तिथियां तय की गईं हैं। वितरण हेतु तिथियां निम्नलिखित अनुसार हैं:
बैंक खाते का अंतिम अंक वितरण हेतु तिथि
0 व 1 4 मई 2020
2 व 3 5 मई 2020
4 व 5 6 मई 2020
6 व 7 8 मई 2020
8 व 9 11 मई 2020
ट्वीट में स्पष्ट किया गया है कि लाभार्थियों द्वारा धन 11 मई 2020 के पश्चात् भी निकलवाया जा सकता है। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि बैंक खातों में धन पूरी तरह सुरक्षित है तथा लाभार्थियों को निवेदन किया जाता है कि वे इस अनुसूची का अनुपालन करें। यह धन एटीएम, बैंक मित्रों, सीएसपीज़ इत्यादि द्वारा भी निकलवाया जा सकता है।
https://twitter.com/DebasishPanda87/status/1256470744747307010?s=09 (वित्तमंत्रालयकाट्वीट)
प्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण पैकेजह्ण की घोषणा मार्च माह में की गई थी, ताकि ग़रीब लोग लॉकडाऊन का सामना कर सकें। जन-धन खातों की महिला लाभार्थियों के अतिरिक्त, इस पैकेज में निर्धन वृद्ध नागरिकों व कृषकों के लिए निःशुल्क अनाज व नगद भुगतान की व्यवस्था है। हिमाचल प्रदेश के शिमला के एक किसान लक्ष्मी नंद ने कहा कि पीएम- किसान के अंतर्गत प्राप्त हुए 2,000 रुपए उनके लिए अत्यंत लाभदायक रहे हैं। उसी राज्य के एक अन्य किसान रत्न चन्द को भी यह धन प्राप्त हुआ है, इस सहायता के लिए उन्होंने संतोष प्रकट करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया। इस पैकेज के तहत क्योंकि ग़रीब परिवारों को गैस सिलिण्डर भी निःशुल्क दिए जा रहे हैं, अतः हरियाणा में
जींद ज़िले की ऋतु देवी ने इस सहायता के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।
https://twitter.com/PIBChandigarh/status/1256465876582367233 (लक्ष्मीनंद)
https://twitter.com/PIBChandigarh/status/1256480788784136195?s=09 (रत्नचन्द)
https://twitter.com/PIBChandigarh/status/1256522632125730816 (ऋतुदेवी)
भारत सरकार ने समस्त देश में चयनित गतिविधियों हेतु संशोधित संचित दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं परन्तु हॉट-स्पॉट ज़िलों के टेनमैन्ट ज़ोन्स में ऐसी अनुमति नहीं है। इस के अंतर्गत कीटनाशकों, खादों व बीजों की प्रचून दुकानें पुनः खोलने की अनुमति दी गई है। हरियाणा में ऐसी एक दुकान के मालिक ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन कठिन समयों में भी किसानों की भलाई का ख़्याल रखा गया है तथा यहां इन वस्तुओं की आपूर्ति की कोई दिक्कत नहीं है।
https://twitter.com/PIBChandigarh/status/1256183433501356035?s=09 (हरियाणा का दुकानदार)
अब जब 4 मई, 2020 से लॉकडाऊन दो और सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है,ह्यप्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण पैकेजह्ण व समय-समय पर समाज के विभिन्न वर्गों को लॉकडाऊन के दौरान गुजारा करने व कोविड-19 के विरुद्ध भारत की जंग में योगदान डालने में सहायता मिलेगी।