Government of India tightens on WhatsApp’s new privacy policy, asks the company to withdraw: व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर भारत सरकार का रुख कड़ा, कंपनी से वापस लेने को कहा

0
241

नई दिल्ली। व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लोगोंमें सवाल हैं। व्हाट्सऐप जिस तरह से डाटा के संबंध में अपनी नई नीति लेकर आया है उससे बवाल मचा हुआ है। अब व्हाट्सपेए को भारत सरकार ने पत्र लिखकर नई नीतियों के संबंध में कहा कि नई नीतियां भारत सरकार को अस्वीकार्य हैंऔर इसे वापस लेनेकी बात भी भारत सरकार नेकही। सरकार ने व्हाट्सऐप के सीईओ विल कैथार्ट को पत्र लिखा जिसमें सेवा, गोपनीयता शर्तों में किसी भी एकतरफा बदलाव को अनुचित ठहराया और इसे अस्वीकार भी किया है। सरकार ने व्हाट्सऐप के आगे यह भी रखा कि गोपनीयता नीति में प्रस्तावित बदलाव गंभीर चिंताएं पैदा कर रहेहैं। उन्हें वापस लेना चाहिए। भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से कड़ाई से व्हाट्सऐप के सीईओ विल कैथार्ट को पत्र लिखा गया और कड़े शब्दों में लिखकर कहा कि भारत दुनिया में व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है और उसकी सेवाओं के लिए सबसे बड़ा बाजार है। मंत्रालय ने व्हाट्सऐप से प्रस्तावित बदलावों को वापस लेने और सूचना गोपनीयता, चयन की आजादी और डेटा सुरक्षा को लेकर अपने नजरिए पर फिर से विचार करने को कहा।