Government of India signed agreement with all groups of banned organization Bodoland: भारत सरकार ने प्रतिबंधित संगठन बोडोलैंड के सभी गुटों के साथ किया समझौता

0
239

नई दिल्ली। भारत सरकार, असम सरकार और बोडो के प्रतिनिधियों ने बीच महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते पर हस्ताक्षर के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह समझौता असम और बोडो लोगों के स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित करेगा। बता दें कि सरकार ने प्रतिबंधित संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट आॅफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के सभी गुटों के साथ त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री सवार्नंद सोनोवाल भी मौजूद थे। उधर, बोडोलैंड के गुट एनडीएफबी के साथ हुए समझौते को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- 1550 कैडर्स अपने 130 हथियारों के साथ 30 जनवरी को सरेंडर करेंगे। गृहमंत्री के तौर पर मैं सभी प्रतिनिधियों को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि निश्चित समय-सीमा के भीतर वादे को पूरा किया जाएगा। उधर, असम के मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा- बोडो सोसाइटी के सभी पक्षों ने समझौते पर दस्तखत करते हुए असम की क्षेत्रीय एकता बनाए रखने का दृढ़ संकल्प जताया।