Government of India increased exemption for private and commercial institutions: भारत सरकार ने प्राइवेट व कमर्शियल संस्थानों के लिए छूट में बढ़ोतरी की

0
317

चण्डीगढ़, भारत सरकार ने कोविड-19 के साथ युद्ध हेतु संयुक्त संशोधित दिशा-निर्देशानुसार प्राइवेट व कमर्शियल संस्थानों के वर्ग में छूट/ढील को बढ़ाया है तथा संबंधित राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों के दुकानों व संस्थान संबंधी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। इन में आवासीय परिसरों, आस-पास की मोहल्लों में स्थित तथा एकल दुकानें सम्मिलित हैं, जो हॉट-स्पॉट्स / कन्टेनमैंट क्षेत्रों में नहीं हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के मध्य ढील में अन्तर को स्पष्ट किया गया है कि शॉपिंग मॉल्स को छोड़ कर ग्रामीण क्षेत्रों की सभी दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। जबकि शहरी क्षेत्रों में एकल दुकानें, आस-पास की मोहल्ले की दुकानें व शहरी क्षेत्रों व रिहायशी परिसरों की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है परन्तु यह छूट / ढील बाज़ारों / मार्किट परिसरों व शॉपिंग मॉल्स की दुकानों पर लागू नहीं होगी।

सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले रैस्टोरैंट्स, सैलून व नाईयों की दुकानें बन्द रहेंगी क्योंकि छूट / ढील केवल आवश्यक वस्तुएं बेचने वाली दुकानों के लिए है। ई-कमर्स कंपनियों को केवल आवश्यक वस्ताओं हेतु अपने कारोबार करने की अनुमति होगी, जबकि कोविड-19 प्रबन्ध हेतु राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों में निर्दिष्टानुसार शराब व अन्य वस्तुओं की बिक्री पर प्रतिबन्द्ध रहेगा।

यह आदेश भारत सरकार द्वारा 3 मई, 2020 तक चलने वाले लॉकडाऊन का सामना कर रही जनता को कुछ राहत देने के प्रयासों के अनुरुप है। इस क्षेत्र, विशेषतया हरियाणा व पंजाब जैसे राज्यों में कृषि गतिविधियां इस समय पूरी तरह शिखर पर हैं, स्वीकृत निर्माण गतिविधियों की भी अनुमति दे दी गई है तथा संबंधित कर्मचारी काम पर जाते समय आवश्यक सावधानियों का पूरी तरह अनुपालन कर रहे हैं। बेशक, इस कठिन घड़ी में बलदेव जैसे कामगारों को इससे राहत मिली है। हरियाणा निवासी ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया क्योंकि उसके आदेश से ही वह अपना समय पुनः उत्पादक ढंग से व्यतीत करने योग्य हो सके।

https://twitter.com/PIBChandigarh/status/1253983799458893826 (बिस्कुट निर्माण इकाई)

https://twitter.com/PIBChandigarh/status/1253989429607202824?s=09 (बलदेव वीडियो)

कृषि व अन्य संबंधित गतिविधियों की अनुमति मिलने के कारण पंजाब की अनाज मण्डियों में गेहूं की ख़्रीद का कार्य इस समय पूर्णतया शिखर पर है, जिसे चलता देख कर आम लोगों के काफ़ी राहत मिल रही है। कपूरथला की रेलवे कोच फ़ैक्ट्री में रेल के डिब्बे बनाने का कार्य पुनः प्रारंभ हो गया है। यहां निर्धारित सावधानियां रख कर 50 प्रतिशत कर्मचारी शिफ़्टों में काम करने हेतु आ रहे हैं।

https://twitter.com/PIBChandigarh/status/1253991403606077441?s=09 (गेहूं की ख़रीद)

https://twitter.com/PIBChandigarh/status/1253915870776250369 (रेल कोच फ़ैक्ट्री, कपूरथला)

यह सुनिश्चित करने हेतु कोविड‘19 विरुद्ध भारत के युद्ध में कोई भी पीछे न रह जाए, इस लिए भारत सरकार ने विगत माह लॉकडाऊन के प्रभावों का सामना करने में ग़रीबों की सहायता हेतु ‘प्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण योजना’ के अंतर्गत एक राहत पैकेज की घोषणा की थी। पंचकूला निवासी मधु जो इस राहत पैकेज के लाभार्थी हैं, ने कहा कि उन्हें उज्जवला योजना के अंतर्गत एक एलपीजी सिलिण्डर मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति को अपनी दिहाड़ी का काम नहीं मिल रहा तथा समय पर मिली आवश्यक सहायता हेतु वह सरकार के आभारी हैं।

https://twitter.com/PIBChandigarh/status/1253567247823536128?s=09 (मधु)