Government of India, Howdy Modi ‘will be like’ Namaste Trump ‘in preparation for grand reception of US President: अमेरिकी राष्ट्रपति के भव्य स्वागत की तैयारी में भारत सरकार, हाउडी मोदी’ जैसा ही होगा ‘नमस्ते ट्रंप’

0
250

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए भारत में बहुत सी तैयारियां चल रहीं हैं। हाउडी मोदी की तरह ही ट्रंप के स्वागत के लिए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। वे ही फैसला ले रहे हैं कि किसे न्योता दिया जाए। उन्होंने बताया कि ‘दिल्ली में दोनों नेता राजघाट जाएंगे। हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। पिछले आठ महीनों में पीएम मोदी और ट्रंप पांचवीं बार मिलेंगे।’ट्रंप दोपहर में अहमदाबाद पहुंचेंगे। वहां से वे ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के लिए मोटेरा स्टेडियम जाएंगे। एयरपोर्ट से स्टेडियम के बीच हमें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग मौजूद होंगे। मोदी-ट्रंप की बातचीत में सीमापार आतंकवाद का विषय आने के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारत-अमेरिका के बीच मजबूत आतंकवाद रोधी सहयोग दिखाई दिया है। जापान में एक पोत पर सवार आठ भारतीयों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम जापानी अधिकारियों के संपर्क में हैं।