नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
कर्नाटक के हुबली धारवाड़ में चल रहे 26वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में महेंद्रगढ़ निवासी अनिल कौशिक को भारत सरकार द्वारा विशेष सम्मान दिया गया। हरियाणा कला परिषद के निदेशक एवं भारत सरकार के नोडल अधिकारी के रूप में अनिल कौशिक ने शनिवार रात को जुबली हाल धारवाड़ में चल रहे कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कनार्टक व हरियाणा सहित अनेक राज्यों के लोक कलाकारों को सम्मानित किया। भारत सरकार द्वारा अनिल कौशिक को यह सम्मान उनके अनुभव व पद की गरिमा को देखते हुए प्रदान किया गया।
कर्नाटक के हुबली धारवाड़ में 26वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन
12 से 18 जनवरी तक कर्नाटक के हुबली धारवाड़ में 26वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव में देश के सभी प्रांतों के लगभग 8 हजार कलाकार भाग ले रहे है। इस राष्ट्रीय युवा उत्सव में शनिवार रात को जुबली हाल में लोक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर महेंद्रगढ़ निवासी राष्ट्रीय युवा उत्सव के नोडल अधिकारी अनिल कौशिक को भारत सरकार द्वारा सम्मान देते हुए उनसे कलाकारों को सम्मानित करवाया गया।
बता दे कि भारत सरकार द्वारा अन्य किसी राज्य के नोडल अधिकारी को यह सम्मान नहीं दिया गया है। राष्ट्रीय युवा उत्सव में यह सम्मान पाने वाले अनिल कौशिक पहले अधिकारी है। उत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी को किया था। उत्सव के समापन पर देश के उपराष्ट्रपति कलाकारों को सम्मानित करेगें।
ये भी पढ़ें :जन्मदिन मनाने जा रहे कुल्लू मनाली चार दोस्तों में से बर्थडे बॉय की ही हुई मौत
ये भी पढ़ें : शैलेन्द्र सिंह शैली को राष्ट्रीय स्तर पर कलमकार सम्मान से नवाजा
ये भी पढ़ें :शिक्षा के लिए विभिन्न जातियों के छात्रों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन–आनलाइन आवेदन आमंत्रित:- उपायुक्त अनीश यादव