Government of double engine is running at the speed of bullock cart – Akhilesh Yadav: डबल इंजन वाली सरकार चल रही है बैलगाड़ी की रफ्तार में-अखिलेश यादव

0
297

लखनऊ। एक ओर यूपी सरकार ने जहां अपने कार्यकाल के ढाई साल पूरे किए और उपलिब्ध पुस्तिका का विमोचन किया। वहीं दूसरी ओर सपा ने यूपी सरकार के कामों को आड़े हाथों लिया। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर आरोप लगाया कि यह डबल इंजन वाली बैलगाड़ी की रफ्तार में चलने वाली सरकार है। प्रदेश में अराजकता, लूटपाट और असुरक्षा का माहौल है। शिक्षा और स्वास्थ्य में प्रदेश पिछड़ गया है। अखिलेश ने कहा कि ओडीएफ के आंकड़े झूठे, बलिया में मानक घटाए गए हैं। एक्सप्रेस वे के नाम पर मानकों से समझौता हो रहा। उत्तर प्रदेश में व्यापारी असुरक्षित, सरकार आंकड़े छुपा रही है। आधुनिकीकरण में सरकार का कोई योगदान नहीं है। अखिलेश ने कहा कि जीरो टॉलरेंस फेल,कई मंत्री हटाये गए। कर्जमाफी से कोई लाभ नहीं मिला और कई किसानों ने आत्महत्या की। हमीरपुर में किसान रेल पटरी और नदी में कूद कर मरे। सरकार ने कर्जमाफी के नामपर धोखा दिया है। अर्थव्यवस्था औंधे मुहं गिरी पड़ी है। साइकिल वालों की साइकिल तक नहीं बिक रही है।