चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार गंभीर नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के बीच जो मंजर प्रदेश में नजर आया था, उसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई हैं। यहां जारी बयान में सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की पहली व दूसरी लहर में हजारों जान जाने के बाद भी भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार कोई सबक नहीं ले रही। तीसरी लहर के खतरे को लेकर तमाम सरकारी व गैर सरकारी एजेंसी लगातार आगाह कर रही हैं। इसका सबसे अधिक खतरा बच्चों को बता चुके हैं, मगर प्रदेश सरकार जमीनी स्तर पर तैयारियां मुकम्मल करने में नाकाम साबित हो रही है। सैलजा ने कहा कि हरियाणा के सरकारी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज भी आक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर नहीं हो पाए। अस्पतालों में आॅक्सीजन बेड, आईसीयू, वेंटिलेटर की कमी को पूरा नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आॅक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला लिया था। कुल 86 आॅक्सीजन प्लांट लगाए जाने थे, लेकिन अभी तक सिर्फ 26 आक्सीजन प्लांट ही चालू हो पाए, जबकि 13 प्लांट पर तो आज तक काम भी शुरू नहीं हो पाया।