- हरियाली के बीच छटा बिखरने वाले स्कूल को 2024 का नया तोहफा
Aaj Samaj (आज समाज)Government Model School Samalkha (Panipat),पानीपत : शिक्षा हो या खेल हर गतिविधियों में मैडलों की बरसात करने वाले शहर के भापरा रोड राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए वर्ष 2024 नया तोहफा लेकर आया है। दरअसल स्कूल को पीएम श्री स्कूल की श्रेणी में शामिल किया गया है जिसको लेकर स्कूल में खुशी का माहौल है। अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की। कागज कार्रवाई पूरी करने के लिए समय लग सकता है अगले साल सीबीएसई पाठ्यक्रम से बच्चे पढ़ाई करेंगे। इस साल वर्ष 2024 25 में हरियाणा बोर्ड से बच्चों को पढ़ाई करनी होगी। गांव पावटी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल को पीएम श्री का दर्जा मिलने के बाद समालखा ब्लॉक में ये दूसरा पीएम श्री स्कूल होगा।
स्कूल में छठी से 12वीं बच्चों की संख्या 1200 के आसपास
इस बारे में राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल दुर्गा देवी के मुताबिक स्कूल में छठी से 12वीं बच्चों की संख्या 1200 के आसपास है। जिसमें शहर के अलावा आसपास के गांव के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ रहे हैं इसमें छठी से आठवीं तक के बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। छात्रवृत्ति के साथ पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया गया है चारो और हरियाली अपनी छटा बिखेर रही है। पर्यावरण साफ सुथरा होने व शांतिपूर्ण माहौल में बच्चे मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल में बच्चों को आर्ट्स कॉमर्स व साइंस के अलावा ब्यूटी एंड वैलनेस, कंप्यूटर साइंस व पीसीए कोर्स की शिक्षा प्रदान की जा रही है। किसी भी अध्यापक का पद रिक्त नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण योजना के तहत स्कूल को सम्मानित किया गया था।
स्कूल के लिए बहुत ही गर्व की बात
उन्होंने बताया कि शिक्षा, खेल कानूनी साक्षरता, योग प्रश्नोत्तरी वाद विवाद प्रतियोगिता आदि क्षेत्रों में स्कूल ने मैडलों की बरसात की है। पिछले दिनों युवा सांसद प्रतियोगिता में कमिश्नरी लेवल पर बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस बार शिक्षा विभाग की ओर से करीब 1500 बच्चों का एडमिशन करवाने के लिए स्कूल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसको लेकर शिक्षकों को फील्ड में उतारा गया है। अब तक 50% सर्वे का काम पूरा हो चुका है जिसमे अभिभावकों का राजकीय स्कूलों के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे जिसको लेकर सरकार की ओर से बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है और अधिक से अधिक एडमिशन कराने के लिए अभिभावकों के साथ संपर्क करके उन्हें इन सभी बातों से अवगत कराया जा रहा है। अब स्कूल को पीएम श्री की श्रेणी में शामिल किया गया है। यह स्कूल के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
2024 का नया तोहफा
इस साल बच्चे हरियाणा शिक्षा बोर्ड की पढ़ाई करेंगे लेकिन अगले साल 2025 – 26 बच्चों को सीबीएसई पाठ्यक्रम की पढ़ाई कराई जाएगी। वही इस बारे नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन सुनील शर्मा व उनकी धर्मपत्नी एवं वार्ड नंबर 2 की पार्षद अमिता शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके वार्ड में राजकीय स्कूल पड़ता है। सरकार की ओर से राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को पीएम श्री में शामिल करके 2024 का नया तोहफा देने का काम किया । गांव पावटी के बाद शहर में भी पीएम श्री स्कूल का दर्जा मिलने पर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेहतर काम किया गया। आने वाले समय राजकीय स्कूल के बच्चे सीबीएसई की पढ़ाई करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से बच्चों को सभी सुविधाएं देने के लिए कृत सकल्प हैं। वह इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी समालखा नीलम कुंडू ने बताया कि राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को पीएम श्री में शामिल किया गया है। समालखा ब्लॉक में दूसरा पीएम श्री स्कूल होगा।