Government Model Sanskruti Senior Secondary School Matlauda : एनएसएस कैंप में बाढ़ भूकंप सुनामी जैसी आपदाओं बारे जानकारी दी

0
132
Government Model Sanskruti Senior Secondary School Matlauda

Aaj Samaj (आज समाज),Government Model Sanskruti Senior Secondary School Matlauda, पानीपत : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मतलौडा में एनएसएस मुख्य कार्यक्रम अधिकारी अंग्रेज सिंह सिवाच के संचालन में आयोजित एनएसएस विशेष शिविर के छठे दिन संदीप कुमार, डीपी, एनएसएस वालंटियर से रूबरू हुए। उन्होंने प्राकृतिक आपदाएं जैसे बाढ़, भूकंप, सुनामी आदि से संबंधित महत्वपूर्ण बातें स्वयंसेवकों के साथ साझा की। उन्होंने बताया प्राकृतिक आपदा किसी भी समय आ सकती है इसलिए हमें उसके प्रति सचेत होना अति आवश्यक है  उन्होंने बाढ़ के कारण, प्रभाव तथा चेतावनी आदि पर भी विस्तृत चर्चा की।

 

भूकंप आने पर हमें क्या करना चाहिए, इस बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताया। अपने व्याख्यान में उन्होंने सुनामी के कारण, प्रभाव चेतावनी तथा राहत आदि पर भी विस्तृत से चर्चा की। इसके अलावा मानव निर्मित आपदाएं जैसे युद्ध आदि के कारण तथा निवारण पर भी प्रकाश डाला। इसके अलावा सिलेंडर घरेलू सिलेंडर में आग लगने पर कैसे बचाव करना है, इसका भी उन्होंने डेमो एनएसएस वालंटियर को दिखाया। उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा सहायता के बारे में भी विस्तृत जानकारी स्वयंसेवकों को दी। इसके बाद ब्लॉक समिति मतलौडा की वाइस चेयरमैन राजरानी ने एनएसएस विशेष शिविर में शिरकत की।

 

उन्होंने छात्रों को जागरूक करते हुए बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने समाज में गिरते लिंगानुपात पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने बताया की एक बेटी दो घरों को रोशन करती है। जिस घर में बेटी होगी उसे घर में अनुशासन भी बना रहेगा। इसलिए बेटियों का सम्मान बहुत ही जरूरी है तथा अपने ओजस्वी वक्तव्य में बताया कि अगर भविष्य में समाज ने सबक नहीं लिया तो इसका खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने बेटी का सम्मान -राष्ट्र के नाम नारे को प्रभावी ढंग से लागू करने की इच्छा जाहिर की।

Connect With Us: Twitter Facebook