Aaj Samaj (आज समाज),Chief Minister School Beautification Award Incentive Scheme,पानीपत : मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण पुरस्कार प्रोत्साहन योजना के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला ददलाना को प्रथम पुरस्कार मिला है। जिसके लिए पाठशाला को एक लाख रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप मिलेगी यह जानकारी विद्यालय के मुख्याध्यापक सतीश कुमार ने दी। मुख्याध्यापक सतीश कुमार ने बताया कि खंड स्तर पर प्रथम आने के बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पानीपत राकेश बूरा की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा गत 27 फरवरी को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण पुरस्कार प्रोत्साहन योजना के लिए विद्यालय का निरीक्षण किया गया था। इस निरीक्षण कमेटी द्वारा स्कूल के भवन, कार्यालय, चारदीवारी, पीने के पानी की व्यवस्था, पानी की निकासी, विद्यालय की साफ सफाई की व्यवस्था, जल संरक्षण, खेल मैदान और विद्यालय के रिकॉर्ड की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम आने पर स्टाफ सदस्यों, बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है। मुख्याध्यापक ने ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय के जिला स्तर पर प्रथम आने में ग्राम पंचायत का भरपूर सहयोग है। और ऐसा ही सहयोग आगे भी हमें मिलता रहेगा। अब विद्यालय राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के मुकाबले के लिए तैयार है।