Aaj Samaj (आज समाज),Government Model Culture Primary School Dadlana, पानीपत : हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स अंबाला केम्प में पानीपत जिले के अंतर्गत राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय ददलाना -13993 के बच्चों ने मुख्य अध्यापक सतीश कुमार  के नेतृत्व में “कब ग्रिटिंग प्रतियोगिता” में प्रथम स्थान प्राप्त करके पानीपत जिले का नाम हरियाणा राज्य में रोशन किया। मुख्य अध्यापक सतीश कुमार ने बताया कि यह कैम्प 26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर के बीच चला जिसमे हरियाणा भर से 80 से अधिक स्कूलों के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे पानीपत के ददलाना स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया। इस कैम्प में ददलाना विद्यालय के मुख्य अध्यापक व कब मास्टर सतीश कुमार ने इस जीत का पूरा क्रेडिट राकेश बूरा मौलिक शिक्षा अधिकारी पानीपत, बिजेंद्र सिंह हुड्डा खण्ड शिक्षा अधिकारी पानीपत व सभी टीचर्स और बच्चों की मेहनत को दिया।

Connect With Us: Twitter Facebook