राज्यपाल को लिखा पत्र
Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र जल्द बुलाया जा सकता है। सत्र बुलाने को लेकर हरियाणा सरकार ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखा है। राज्यपाल से मंजूरी मिलते ही सरकार शीतकालीन सत्र बुलाएंगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी कहा कि सरकार जल्द ही शीतकालीन सत्र बुलाएंगी। कयास लगाए जा रहे है कि इसी महीने के दूसरे सप्ताह में शीतकालीन सत्र बुलाया जा सकता है। क्योंकि 25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में सरकार संसद के शीतकालीन सत्र से पहले हरियाणा विधानसभा सत्र बुलाने पर विचार कर रही है। जिसकी तैयारी चल रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले सरकार द्वारा हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुलाया गया था। एक दिवसीय सत्र के दौरान सभी विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई थी। सत्र के दौरान ही विधानसभा के स्पीकर व डिप्टी स्पीकार का चुनाव किया गया था। इस बार विधानसभा का सत्र दो दिन तक चल सकता है। वहीं कांंग्रेस अभी तक विधानसभा में नेता नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में कांग्रेस की हार के कारण ढूंढूेगा हुड्डा गुट