कैश अवार्ड्स और स्कॉलरशिप के लिए कर सकेंगे आवेदन
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के माध्यम से खिलाड़ी खेल विभाग से मिलने वाली स्कॉलरशिप और कैश अवार्ड्स के लिए आवेदन कर सकेंगे। पोर्टल के लांच होने से खिलाड़ियों को फायदा होगा। पारदर्शी तरीके से एक खिलाड़ी को सहुलियत के साथ इनका लाभ मिल पाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पोर्टल को लांच करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दे रही है।
इसी लिए यह पोर्टल लांच किया गया है। इस दौरान सीएम सैनी ने खेल अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान खेल मंत्री गौतम गौतम, खेल विभाग के प्रमुख सचिव आईपीएस नवदीप विर्क, महानिदेशक संजीव वर्मा, अतिरिक्त निदेशक विवेक पदम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
2014 से अब तक 16305 खिलाड़ियों को आवंटित किए जा चुके 599.43 करोड़ रुपए
नकद पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2014 से अब तक 16305 खिलाड़ियों को विभाग ने 599.43 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सचिवालय में खेल अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कई अहम निर्देश भी दिए हैं। खेल विभाग की तरफ से प्रदेश में खिलाड़ियों को यूनिक आईडी अलॉट करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज मौसम रहेगा साफ, कल 14 जिलों में चलेंगी लू, यलो अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब आॅफलाइन भी खरीदी जाएगी फसल